अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !

महावीर सांगलीकर

Senior Numerologist
Phone Number 8149703595

न्यूमरॉलॉजी के लिए हिंदी में अंकज्योतिष इस शब्द का उपयोग किया जाता है, जो कि एक गलत शब्द है. वास्तव में ज्योतिष शब्द का सही अर्थ ‘ग्रह, नक्षत्रों आदि के शुभाशुभ फल बतानेवाला शास्त्र’ यह है. यह अर्थ न्यूमरॉलॉजी के लिए बिलकुल लागू नहीं होता. दूसरी तरफ न्यूमरॉलॉजी की व्याख्या the study of the occult significance of numbers (अंकों के रहस्यमयी महत्व का अध्ययन) ऐसी की जाती है. .

इस प्रकार हम देखते है कि न्यूमरॉलॉजी और अंकज्योतिष यह शब्द किसी भी प्रकार से मेल नहीं खाते.

वास्तव में न्यूमरॉलॉजी और ज्योतिष शास्त्र दो अलग अलग शास्त्र है. इनका आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है. लेकिन भारत में न्यूमरॉलॉजी की प्रॅक्टिस करनेवाले ज्यादातर लोग ज्योतिषी होते है. उन्होंने न्यूमरॉलॉजी के लिए अंकज्योतिष इस गलत शब्द को प्रचलित किया.

किसी भी शास्त्र या संकल्पना के लिए सही शब्द का उपयोग करना बड़ी महत्वपूर्ण बात होती है. गलत शब्द का उपयोग उस विषय के बारे में सही जानकारी न होने की गवाही देता है. सही शब्द का उपयोग उस विषय के सही अध्ययन की सही शुरुआत है.

न्यूमरॉलॉजी के लिए हिंदी में सही शब्द अंकशास्त्र ही है. मराठी, बंगाली, गुजराती आदि भाषाओं में न्यूमरॉलॉजी के लिए अंकशास्त्र इसी शब्द का उपयोग किया जाता है, अंक ज्योतिष का नहीं.

अंकशास्त्र से संबंधित अन्य लेख

अंकशास्त्र: अंक ग्रहों से प्रभावित नहीं होते हैं!

अंकशास्त्र: अपना मूलांक और भाग्यांक कैसे जानें?

24: शांति, सुसंवाद, सद्भावना और सहयोग का अंक

न्यूमरॉलॉजी | नंबर कम्पॅटिबिलिटी । अंकों की सुसंगतता व विसंगतता ।

अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन

टेलिग्राम पर मेरा न्यूमरॉलॉजी हिंदी यह ग्रुप जॉइन कीजिये
https://t.me/numerologyhindi

मेरा फेसबुक पेज लाइक और फॉलो कीजिये
https://www.facebook.com/biznumerology

टिप्पणी करे